खुद के अपहरण की साजिशः मां मुझे कुछ लोग जबरन कार में उठा ले जा रहे हैं, खुलासे ने सबको कर दिया हैरान

आगरा में रामबाग चौराहे से लापता किशोर का अपहरण नहीं हुआ था। मां से नाराज होकर वह अपने दोस्त के घर चला गया था। बुधवार को दोस्त के यहां से रिश्तेदार के घर जा रहा था, लेकिन पुलिस ने लोकेशन के आधार पर उसे बरामद कर लिया। ट्रांसयमुना थाना पुलिस ने उसे परिवारीजनों को सुपुर्द किया। मामला एटा जिले के जलेसर थाना के मोद्दीनपुर गांव का है। गांव निवासी महिला ने ट्रांसयमुना थाना में मंगलवार को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसका 16 वर्षीय बेटा शाम को पांच बजे घर से निकला था। उसके ताऊ के बेटे केरल में काम करते हैं, उसे भी वहीं पर जाना था। रात में 8:20 बजे बात हुई थी। उसने बस से उतरने के बारे में भी बताया था। इसके 10 मिनट बाद ही मोबाइल पर मैसेज आया। उसमें उसने बताया कि ईको गाड़ी में बैठे कुछ लोग मुझे लेकर जा रहे हैं। फोन मिलाया तो स्विच ऑफ आ रहा था। इसके बाद काफी तलाश की लेकिन बेटे का कुछ पता नहीं चल रहा है। ट्रांस युमना थाना प्रभारी अवधेश कुमार गौतम ने बताया कि किशोर का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। जैसे उसने मोबाइल ऑन किया तो लोकेशन के आधार पर उसे अलीगढ़ से बरामद कर लिया गया है। उसे सकुशल परिजनों को सौंप दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2023, 18:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खुद के अपहरण की साजिशः मां मुझे कुछ लोग जबरन कार में उठा ले जा रहे हैं, खुलासे ने सबको कर दिया हैरान #CityStates #Agra #Etah #AgraPolice #SubahSamachar