Kangra News: मानसून के नुकसान और राहत कार्यों आज जायजा लेगी विशेषज्ञों की टीम

धर्मशाला। मानसून 2025 के दौरान हुई प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान और राहत कार्यों की समीक्षा के उद्देश्य से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) की विशेषज्ञ टीम 4 नवंबर को जिला कांगड़ा का दौरा करेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (एडीएम) शिल्पी बेक्टा ने उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ टीम जिला के विभिन्न इलाकों में आपदा से हुए नुकसान का विस्तृत मूल्यांकन करेगी। इसके बाद उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला में बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें एनडीएमए के सेक्टोरल एक्सपर्ट्स जिला के विभिन्न विभागाध्यक्षों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। एडीएम ने कहा कि बैठक का उद्देश्य मानसून की आपदाओं के प्रभाव का मूल्यांकन कर राज्य स्तर पर समग्र रिपोर्ट तैयार करना है, ताकि भविष्य में आपदा प्रबंधन योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को फील्ड विजिट भी किया जाएगा, जिसके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि विशेषज्ञ टीम को मौके पर ही आवश्यक जानकारी एवं तथ्य उपलब्ध करवाए जा सकें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 18:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: मानसून के नुकसान और राहत कार्यों आज जायजा लेगी विशेषज्ञों की टीम #KangraNews #KangraHindiNews #KangraTodayKangra #SubahSamachar