Baghpat : फर्जी मार्कशीट से 14 साल तक करता रहा शिक्षक की नौकरी, खुलासा हुआ तो समाप्त की गई सेवा

बागपत जनपद के नौरोजपुर गुर्जर गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में तैनात शिक्षक प्रवीण कुमार ने इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट के सहारे 14 साल तक नौकरी की। जांच हुई तो बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की वर्ष 1995 की मार्कशीट फर्जी मिलने के बाद सेवा समाप्त कर दी गई। उनसे वेतन की रिकवरी की जाएगी। मेरठ के पांचली के रहने वाले प्रवीण कुमार की वर्ष 2010 में नौरोजपुर गुर्जर गांव के प्राथमिक विद्यालय नंबर दो में सहायक शिक्षक के पद पर तैनाती की गई थी। उनको शुरू के पांच माह तक वेतन मिलता रहा। इसके बाद बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की मार्कशीट फर्जी होने की शिकायत डायट में कर दी। तभी से शिक्षक के वेतन पर रोक लगा दी गई थी और अभिलेखों का सत्यापन न होने तक वेतन जारी नहीं करने के निर्देश दिए थे। यह भी पढ़ें:लगी फटकार:कूड़ा निस्तारण में लापरवाही पर एनजीटी नाराज, मेरठ निगम से मांगी विस्तृत आख्या

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 01:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baghpat : फर्जी मार्कशीट से 14 साल तक करता रहा शिक्षक की नौकरी, खुलासा हुआ तो समाप्त की गई सेवा #CityStates #Baghpat #ATeacherServedFor14YearsWithAFakeMarksheet #NowHisServiceHasBeenTerminated. #बागपतन्यूज #शिक्षककीनौकरी #यूपीन्यूज #सिटीन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #फर्जीमार्कशीट #मार्कशीट #SubahSamachar