Balod News: सीएम से शिकायत के बाद शिक्षक का हुआ ट्रांसफर, नाराज ग्राणीण कर रहे सस्पेंड करने की मांग

बालोद जिले के प्राथमिक शाला कोड़ेवा के प्रधान पाठक के खिलाफ शिकायत लेकर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से अर्जी लगाई, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए शिक्षक मैंनसिंह साहू का ट्रांसफर कर दिया गया है। लेकिन ग्रामीण इस पूरी कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक द्वारा बच्चों से शौचालय साफ कराए जाते थे उनसे काम कराए जाते थे, वह समय पर विद्यालय आना-जाना नहीं करते थे। उसके बाद उन्होंने आर्थिक मामलों में भी लापरवाही करते हुए फर्जी बिलों का उपयोग किया है।इसके संदर्भ में सत्यापित प्रति हमने मुख्यमंत्री को सौंप दिया है। ग्रामीण जिवेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि शिक्षक की लगातार शिकायत आ रही थी। 2 महीने पहले से हम प्रशासन और जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रहे थे, परंतु जिला प्रशासन द्वारा किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके कारण प्रधान पाठक का हौसला बुलंद होता जा रहा था जिसके बाद कल हम लोग मुख्यमंत्री जनदर्शन गए थे और शिकायत के बाद शिक्षक का ट्रांसफर किया गया है, लेकिन हम अब उनके सस्पेंड करने की कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।उधर, शिक्षक ने अपने ऊपर लगा सभी आरोपों को निराधार बताया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 09:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balod News: सीएम से शिकायत के बाद शिक्षक का हुआ ट्रांसफर, नाराज ग्राणीण कर रहे सस्पेंड करने की मांग #CityStates #Balod #BalodLatestNews #BalodChhattisgarh #BalodHindiNews #BalodNewsToday #BalodNewsHindi #SubahSamachar