Road Rage: दिल्ली में शिक्षक और उसकी पत्नी पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस तलाश में

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में रोडरेज की घटना में शिक्षक और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। महज कार टच हो जाने पर दूसरी कार में सवार युवकों ने दंपती पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित के सिर पर डंडा मारकर घायल कर दिया। इसके बाद लोगों ने पीड़ित की गाड़ी पूरी तरह तोड़ दी। आरोपी धमकी देकर वहां से भाग गए। भीड़ तमाशबीन बनी रही। बदमाशों के जाने के बाद पीड़िता को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया। जौहरीपुर एक्सटेंशन निवासी शिक्षक विकास कुमार और इनकी पत्नी प्रिया शर्मा कार में सवार होकर हरियाणा से अपने जौहरीपुर स्थित घर लौट रहे थे। गोकुलपुरी फ्लाईओवर पर इनके आगे चल रही एक अन्य कार ने अचानक ब्रेक मारे तो विकास की गाड़ी आदे वाली गाड़ी से टकरा गई। दोनों वाहन चालकों में बहस होने लगी। गाली-गलौज करने के दौरान उनको घूंसा मार दिया। इस बीच कार से एक और युवक उतरा और इन लोगों ने विकास को लात-घूंंसों से पीटना शुरू कर दिया। प्रिया शर्मा पति को बचाने आई तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। तीसरा युवक विकास व प्रिया पर हमला कर दिया। बुरी तरह घायल होने के बाद दोनों गिर गए। प्रिया ने आरोपियों से गिड़गिड़ाते हुए छोड़ने के लिए कहा। अब गोकुलपुरी पुलिस हमला करने वाले युवकों की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 06:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Road Rage: दिल्ली में शिक्षक और उसकी पत्नी पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस तलाश में #CityStates #DelhiNcr #Delhi #RoadRage #SubahSamachar