Shahjahanpur News: शिक्षक संघ के दिल्ली में होने वाले आंदोलन के लिए संघर्ष समिति बनी
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की बैठक में निर्णयसंवाद न्यूज एजेंसीशाहजहांपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट की बैठक रेलवे मालगोदाम स्थित नरमू कार्यालय पर हुई। इसमें शासनादेश की अनदेखी कर गैर शैक्षणिक कार्य कराए जाने पर रोष व्यक्त किया गया, साथ ही प्रदेश नेतृत्व से घोषित कार्यक्रम के लिए नौ सदस्यीय कमेटी गठित की गई।बैठक में जिलाध्यक्ष ऋषिकांत पांडेय ने कहा कि परिषदीय शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने के निर्देश हैं। उसके बाद भी लगातार शिक्षकों को विभिन्न कार्यों, योजनाओं में लगाकर शिक्षण कार्य चौपट किया जा रहा है। शिक्षकों से बीएलओ का कार्य कराकर उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि अधिकांश शिक्षकों को बीएलओ कार्य में लगाने के चलते संगठन की ब्लॉक इकाइयों के लिए निर्वाचन को नामांकन 30 नवंबर के स्थान पर सात दिसंबर को होंगे। वरिष्ठ शिक्षक राजकुमार सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। पांडेय ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर सभी ब्लॉक इकाइयों का सामूहिक नामांकन कार्य होगा। इसमें अध्यक्ष, मंत्री और कोषाध्यक्ष पद के लिए ही नामांकन होगा। निर्वाचन प्रक्रिया में ब्लॉक के तीनों नामांकन पद पर एकल आवेदन होने पर सही मानकर संबंधित प्रत्याशी को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीईटी अनिवार्यता मुद्दे पर 11 दिसंबर को दिल्ली में होने वाले धरना-प्रदर्शन के लिए संघर्ष समिति गठित की गई है। इसमें रत्नाकर दीक्षित अध्यक्ष, भुवनेश गुप्ता को मंत्री बनाया गया है। सचिन मिश्रा, पल्लवी गुप्ता, विक्रांत मिश्रा, नरेंद्र जायसवाल, धीरज रस्तोगी और शशांक शेखर, अरविंद वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।--रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वानशाहजहांपुर। ऑल टीचर्स इम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) व नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) की ओर से 25 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर देशव्यापी विशाल धरना-प्रदर्शन होगा।अटेवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार वर्मा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों एवं जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों से बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने का आह्वान किया। जिला महामंत्री संजीव गंगवार ने कहा कि शिक्षकों को एकजुट होना होगा। जिला कोषाध्यक्ष विनोद कश्यप, योगेश कुमार वर्मा, कामद नाथ पाठक, पृथ्वीराज आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 23, 2025, 18:12 IST
Shahjahanpur News: शिक्षक संघ के दिल्ली में होने वाले आंदोलन के लिए संघर्ष समिति बनी #AStruggleCommitteeWasFormedForTheTeachers'Union'sAgitationInDelhi. #SubahSamachar
