Una News: गाड़ी के टायर से उछलकर सीने में लगा पत्थर, व्यक्ति की मौत

ऊना शहर के सटे मलाहत गांव में हुआ दर्दनाक हादसासंवाद न्यूज एजेंसी ऊना। थाना ऊना के अंतर्गत गांव मलाहत में एक दर्दनाक हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान राजिंदर उर्फ बॉबी पुत्र अमर नाथ निवासी वार्ड-3, गांव मलाहत के रूप में हुई है। ऊना पुलिस ने मंगलवार को शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार राजिंदर उर्फ बॉबी निवासी मलाहत सोमवार शाम गांव में सड़क किनारे से जा रहा था। इसी दौरान सड़क से गुजर रही इनोवा गाड़ी के टायर से एक पत्थर उछलकर सीधे राजिंदर की सीने में जा लगा। सीने में दर्द होने के बाद राजिंदर घर चला गया और पूरी बात बताई। कुछ देर बाद राजिंद्र अचेत हो गया, जिस पर परिजन राजिंद्र को लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना ऊना की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने बताया कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: गाड़ी के टायर से उछलकर सीने में लगा पत्थर, व्यक्ति की मौत #AStoneBouncedOffACarTyreAndHitAManInTheChest #KillingHim. #SubahSamachar