Rewa News: तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, चार की मौत, तीन घायल
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र स्थित हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को पहले उड़ाया फिर उन्हें कुचलते हुए एक बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद स्कार्पियो वाहन में सवार ड्राइवर सहित एक अन्य व्यक्ति मौके से फारर हो गया। हादसे मे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सड़क पर पड़े शवों को देखकर ग्रामीण आक्रोषित हो गए, जिसके बाद उन्होंने हाइवे जाम कर दिया। सूचना मिलते ही गढ़ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद समझाइस देकर आक्रोषित भीड़ को शांत कराया। यह दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ कोठार गांव की है। शाम तकरीबन 6 बजे एक स्कार्पियो कार छत्तीसगढ़ से प्रयागराज की तरफ जा रही थी। बताया गया की तेज रफ्तार स्कार्पियो जैसे ही गांव के समीप हाइवे में पहुंची उसी दौरान गांव का एक व्यक्ति पानी भरकर साईकल से सड़क पार करने लगा। कार चालक की नजर अचानक साईकिल वाले व्यक्ति पर पड़ी, लेकिन तब तक उसने अपना नियंत्रण खो दिया। कार ने पहले सड़क पार कर रहें साईकिल सवार व्यक्ति को उड़ाया। इसके बाद उसे कुचलते हुए सड़क किनारे खड़ी बाइक में सवार तीन अन्य लोगों को कुचल दिया। फिर आगे जाकर खेत में लगे एक बिजली के खंभे से जा टकराया। भीषण सड़क हादसे में राम नरेश साकेत, रंजना सकेत, 12 वर्षीय मासूम रूचि साकेत जोकि एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहें हैं और कमलेश सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि स्कार्पियो कार की टक्कर से तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से आक्रोषित हुए ग्रामीणों ने हाइवे में जाम लगा दिया। वहीं सूचना मिलते पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। कई घंटे तक रीवा प्रयागराज हाइवे जाम रहा। कड़ी मशक्कत के बाद समझाइस देकर पुलिस ने ग्रामीणो को शांत कराया। ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, प्रदेश के कई शहरों में टूटा ठंड का रिकॉर्ड मृतकों के परिवार को रेडक्रॉस 50-50 हजार की सहायता राशि शवों को पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ ले जाया गया, जबकि हादसे में घायल तीन अन्य लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया। सूचना पाकर कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी शैलेन्द्र सिंह संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि गढ़ थाना क्षेत्र स्थित रीवा प्रयागराज हाइवे में दुर्घटना हुई है। स्कार्पियों कार ने साईकिल में टक्कर मारी थी। चार लोगों की मौत हुई है और तीन लोग घायल हुए हैं। मृतकों को रेडक्रास से 50-50 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। घटना की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 08:35 IST
Rewa News: तेज रफ्तार बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, चार की मौत, तीन घायल #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Rewa #Rewanews #RewaAccident #GarhPoliceStationArea #TenduKotharVillage #ScorpioCarAccident #RoadAccident #FourDead #ThreeInjured #HighwayJam #CollectorPratibhaPal #SubahSamachar
