Una News: बंदूक दिखाकर युवक का अपहरण और मारपीट मामले में विशेष टीम गठित
पुलिस की बाहरी राज्यों में दबिश, पुलिस कर सकती है गिरफ्तारफोलोअपसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। बंदूक दिखाकर युवक के अपहरण और मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार बढ़ा दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। टीम ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस होने के बाद रविवार को पड़ोसी राज्यों में दबिश दी, लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।1 नवंबर की शाम आरोपियों ने शुभम रायजादा का बंदूक दिखाकर अपहरण किया था। इसके बाद आरोपी युवक को जंगल में ले गए और उसकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट के दौरान शुभम बेहोश हो गया, जिसे आरोपी मरा समझकर नाले में फेंककर फरार हो गए थे।घटना को नौ दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित ने आरोपियों की पहचान पुलिस को बताई थी, इसके बावजूद अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार हमलावरों में से एक मिंकल शुभम को जानता था, जबकि संतोषगढ़ का एक अन्य युवक वीडियो कॉल के माध्यम से घटना की जानकारी ले रहा था और इस हमले में शामिल था। पीड़ित का आरोप है कि मामले के शुरुआती चरण में पुलिस ने आरोपियों को बचाने का प्रयास किया। इस पर पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि जांच जारी है और टीम को बाहरी राज्यों में दबिश के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:24 IST
Una News: बंदूक दिखाकर युवक का अपहरण और मारपीट मामले में विशेष टीम गठित #ASpecialTeamHasBeenFormedToInvestigateTheCaseOfKidnappingAndAssaultOfAYouthAtGunpoint. #SubahSamachar
