Rishikesh News: अखंडानंद आश्रम में घुसा सांप, वन विभाग ने पकड़ा
ऋषिकेश। वीरभद्र स्थित स्वामी अखंडानंद आश्रम में सांप घुसने से हड़कंप मच गया। आश्रमाध्यक्ष स्वामी अखंडानंद महाराज ने इसकी सूचना वन विभाग ऋषिकेश के रेंज अधिकारी गंभीर सिंह धमांदा को दी। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी रेस्क्यू टीम के साथ आश्रम पहुंचे। रेस्क्यू कर्मचारी कमल सिंह राजपूत ने कड़ी मशकत के बाद सांप का रेस्क्यू किया। रेंज अधिकारी ने बताया कि सांप धामन प्रजाति का था, जिसकी लंबाई करीब सात फीट थी। सांप का रेस्क्यू करने के बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है। आश्रमाध्यक्ष ने वन विभाग का आभार व्यक्त किया। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:25 IST
Rishikesh News: अखंडानंद आश्रम में घुसा सांप, वन विभाग ने पकड़ा #ASnakeEnteredTheAkhandanandaAshram #TheForestDepartmentCaughtIt #SubahSamachar