दुस्साहस: छठी कक्षा के छात्र का तीन महीने से यौन उत्पीड़न कर रहे थे सीनियर, पुलिस ने पकड़े चारों आरोपी
दिल्ली के रोहिणी में स्थित एक स्कूल में एक बहुत ही डरा देने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल में चार सीनियर छात्र छठी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र का यौन शोषण कर रहे थे। ये सिलसिला तीन महीने से चल रहा था। आरोपी पीडि़त छात्र को स्कूल समय में टॉयलेट में ले जाते थे और उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। आरोपियों ने किसी को कुछ बताने पर पीडि़त छात्र को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की। रोहिणी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार रोहिणी में स्थित सर्वोदय बाल विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस बाबत अमन विहार थाने में शिकायत दी थी। ये बात क्लास टीचर को पता लग गई थी। आरोपियों में एक 11वीं कक्षा का छात्र है, बाकी आरोपी सातवीं व आठवीं कक्षा में पढ़ते हैं। सभी की उम्र 14 से 15 वर्ष के बीच है। पीड़ित छात्र के पिता ने इसकी शिकायत अमन विहार थाने में की। पुलिस को लिखित में शिकायत दी थी कि स्कूल के 15 साल के एक छात्र ने उनके बेटे का यौन शोषण किया है। पीड़ित छात्र ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उसे पीटा और वीडियो भी बनाया है। वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर किया था। आरोपियों ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया था इस कारण वह डर गया था और किसी को कुछ नहीं बता पाया था। ऐसे खुला मामला ये मामला उस समय खुला जब आरोपी छात्र ने स्कूल के एक टीचर के साथ वीडियो शेयर किया। टीचर ने ये बात प्रधानाचार्य को बताई। इसके बाद आरोपियों की पहचान हुई। इसके बाद पीड़ित छात्र के माता-पिता को बताकर इसकी पुलिस में शिकायत की गई। चारों आरोपी पकड़े गए रोहिणी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार चारों आरोपी छात्रों को शुक्रवार सुबह पकड़ लिया। उन्हें जेजे बोर्ड में पेश किया गया। इसकी सूचना स्कूल को दे दी गई है। मुख्य आरोपी के माता-पिता दिहाड़ी पर काम करते हैं। 11 महीने में पकड़े गए 3512 नाबालिग दिल्ली पुलिस ने एक जनवरी से लेकर 30 नवंबर तक यानी इस वर्ष के शुरुआती 11 महीने में विभिन्न अपराधों में 3512 नाबालिगों को पकड़ा है। सबसे ज्यादा 679 चोरी करने के आरोप में पकड़े गए हैं। इसके बाद हत्या के प्रयास में सबसे ज्यादा 457 नाबालिग पकड़े गए हैं। तीसरे नंबर पर लूटपाट की वारदातों के हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 06:45 IST
दुस्साहस: छठी कक्षा के छात्र का तीन महीने से यौन उत्पीड़न कर रहे थे सीनियर, पुलिस ने पकड़े चारों आरोपी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Harassment #SubahSamachar
