Damoh News: धान की कटी फसल के नीचे छिपा था छह फीट लंबा अजगर, किसान के उड़े होश; वन विभाग ने किया रेस्क्यू
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक में आने वाली ग्राम पंचायत बोरिया के ग्राम सनाई में किसान के खेत में कटी रखी धान की फसल में अजगर सांप घुस गया। किसान ने जैसे ही उसे देखा तो फसल छोड़ भाग निकला। टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को जानकारी लगी तो उन्होंने रेस्क्यू करने के बाद जंगल में छोड़ दिया। घटना गुरुवार दोपहर की है, जब किसान रवि पटेल अपने खेत में कटी रखी धान की फसल का बोझा उठा रहा था। जैसे ही फसल को हाथ में लिया उसमें छिपकर बैठे अजगर ने जोर से फुफकारदिया। आवाज सुनकर किसान ने फसल को जमीन पर पटक दिया और लकड़ी से नीचे देखा तो एक छह फीट लंबा अजगर सांप दिखाई दिया। ये भी पढ़ें-खुशखबरी:पन्ना टाइगर रिजर्व के गाइड की बदली किस्मत, दो हीरों ने चमकाई जिंदगी; नीलामी में बिकेंगे ये कीमती रत्न अन्य लोग भी खेत पहुंचे, लेकिन सांप फसल के बाहर नहीं निकल रहा था। वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व की सर्रा वन अमले की टीम को सूचना मिली तो वनरक्षक रघुवीर पटेल, सुरक्षा सुमिक कैलाश पटेल सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और अजगर सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू करना पड़ा। आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर सांप को पकड़कर सर्रा रेंज की तिदंनी बीट के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। रवि पटेल ने बताया कि सुबह ही खेत में हार्वेस्टर से कटाई की गई है जहां खेत में एकत्रित धान रखी हुई थी, जिसको उठाया जा रहा था। उसी समय अजगर सांप पर नजर पहुंची जिसके बाद खेत में मौजूद अन्य किसान और लोगों में हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना सर्रा वन विभाग की टीम को दी गई। उन्होंने अजगर को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया। दरअसल पास ही जंगल लगा हुआ है जहां अजगर सहित अन्य सांप भी बहुत अधिक संख्या में है। यही से कोई अजगर सांप निकलकर कटी फसल में जाकर छिप गया। यदि वह फ़ुस्कारता नहीं तो धान की दराई के लिए पहुंच जाता। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा। वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़ा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 14:52 IST
Damoh News: धान की कटी फसल के नीचे छिपा था छह फीट लंबा अजगर, किसान के उड़े होश; वन विभाग ने किया रेस्क्यू #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohNews #SubahSamachar
