Meerut News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, परिवार पर आर्थिक संकट गहराया
संवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। कस्बे की बी ब्लॉक काॅलोनी में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से मकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। परंतु जब तक आग शांत हुई घर का सामान जलकर राख हो चुका था। बी ब्लॉक निवासी पीड़िता सावित्री विश्वास ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 11 बजे वह बच्चों के स्कूल गई थी और मकान बंद था। तभी मकान में अचानक आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु सभी प्रयास असफल रहे। इसके बाद उन्होंने हेल्पलाइन नंबर 112 पर सूचना दी। इसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। थाना प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन परिवार का सभी सामान पूरी तरह नष्ट हो गया है।आग में जल गए कपड़े और बिस्तरपीड़ित सावित्री विश्वास ने बताया कि उनका परिवार अत्यंत गरीब है और घर में कमाने वाला कोई अन्य सदस्य नहीं है। उनके दो छोटे बच्चे, बेटी मनीषा और बेटा मंगलदीप भी घटना से सदमे में हैं। आग से बच्चों के कपड़े, किताबें, बिस्तर, राशन और अन्य सभी जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गया है। सावित्री ने भावुक होकर बताया कि उनके पास जो कुछ भी था, वह सब जल गया है। अब बच्चों के साथ कैसे रहेंगे यह समझ नहीं आ रहा है। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। बी ब्लॉक में घर लगी आग को बुझने दमकल कर्मी स्रोत संवाद बी ब्लॉक में घर लगी आग को बुझने दमकल कर्मी स्रोत संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:20 IST
Meerut News: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, परिवार पर आर्थिक संकट गहराया #AShortCircuitCausedAFireInTheHouse #DeepeningTheFinancialCrisisForTheFamily. #SubahSamachar
