Kullu News: पतलीकूहल में ब्यास किनारे 8 करोड़ से लगेगी सुरक्षा दीवार
व्यापारिक कस्बे को बाढ़ के नुकसान से किया जाएगा सुरक्षित, विधायक ने किया निरीक्षणसंवाद न्यूज एजेंसीपतलीकूहल (कुल्लू)। उझी घाटी के प्रमुख व्यापारिक केंद्र पतलीकूहल के लोगों को अब बाढ़ का डर नहीं सताएगा। इसके लिए ब्यास नदी के किनारे आठ करोड़ रुपये की लागत से आरसीसी की सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी। सुरक्षा दीवार निर्माण स्थल का शनिवार को स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने काम की प्रगति का जायजा लिया और कहा कि निर्धारित लक्ष्य के तहत यह आरसीसी दीवार बरसात से पहले पूरी कर ली जाएगी ताकि बाढ़ के मौसम में कोई परेशानी न हो। उन्होंने विश्वास जताया कि यह परियोजना पतलीकूहल वासियों को बाढ़ के खतरों से स्थायी राहत प्रदान करेगी। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण शर्मा ने भी इस प्रोजेक्ट की गुणवत्ता को लेकर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा वे निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर पूरी निगरानी रख रहे हैं। विभाग के जेई रणवीर सिंह प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उन्हें सौंप रहे हैं और वे स्वयं भी समय-समय पर मौके का मुआयना कर रहे हैं।इस परियोजना से जुड़ी खबर ने क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को राहत दी है, जो दशकों से बाढ़ की समस्याओं का सामना कर रहे थे।स्थानीय निवासी मोहन, लाल चंद, प्रकाश, संजय, अमित,और राजीव ने विधायक भुवनेश्वर गौड़ और जलशक्ति विभाग का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनके जीवन में यह एक बड़ी राहत लेकर आया है। इस सुरक्षा दीवार के निर्माण से अब वे बाढ़ के खतरे से मुक्त रहेंगे और उनकी संपत्ति भी सुरक्षित रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 18:53 IST
Kullu News: पतलीकूहल में ब्यास किनारे 8 करोड़ से लगेगी सुरक्षा दीवार #ASecurityWallWillBeInstalledAtACostOf8CroresOnTheBanksOfBeasInPatlikuhal #SubahSamachar