Kullu News: मणिकर्ण में छह करोड़ से लगेगी सुरक्षा दीवार, नहीं रहेगा बाढ़ का खतरा
विकास की बात बजट स्वीकृत होने के बाद शुरू हुआ काम, ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे मांग धार्मिक स्थल में सालभर रहती है देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आवाजाहीसंवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। धार्मिक नगरी मणिकर्ण को अब पार्वती नदी की बाढ़ से खतरा नहीं रहेगा। मणिकर्ण में छह करोड़ से सुरक्षा दीवार लगाई जाएगी। पार्वती नदी का रुख मणिकर्ण की ओर होने के कारण बरसात में कस्बे के लोग चैन से नहीं सो पाते हैं। ऐसे में अब ग्रामीणों को बाढ़ का डर नहीं सताएगा गौर रहे कि मणिकर्ण में सुरक्षा दीवार लगाने की ग्रामीण कई सालों से मांग कर रहे थे। वर्ष 2025 की आपदा में पार्वती नदी में आई बाढ़ से मणिकर्ण में नुकसान हुआ था। कई घरों को खतरा भी पैदा हो गया था। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की ओर से सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की थी। बजट स्वीकृत होने के बाद इसका कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में मणिकर्ण के बाशिंदों को काम पूरा होने का इंतजार है। गौर रहे कि धार्मिक नगरी मणिकर्ण जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है। यहां गर्म पानी के चश्मे और प्राचीन रामचंद्र मंदिर है। सालभर देश-विदेश से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला यहां जारी रहता है। इसके साथ ही जिला कुल्लू के देवी-देवता भी शाही स्नान के लिए मणिकर्ण जाते हैं। वहीं, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अमित कुमार ने कहा कि सुरक्षा दीवार पर छह करोड़ की राशि खर्च की जा रहा है। इसका कार्य शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा दीवार लगने के बाद ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 16:51 IST
Kullu News: मणिकर्ण में छह करोड़ से लगेगी सुरक्षा दीवार, नहीं रहेगा बाढ़ का खतरा #ASecurityWallWillBeBuiltInManikaranAtACostOfRs6Crore #EliminatingTheRiskOfFloods. #SubahSamachar
