Hathras Accident: सिकंदराराऊ में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को उड़ाया, 20 घायल, छह गंभीर अलीगढ़ रेफर
हाथरस के सिकंदराराऊ अंतर्गत कानपुर-दिल्ली हाईवे पर बिलार गांव के पास 27 नवंबर रात हाईवे पर 1:30 बजे तेज रफ्तार से रोडवेज बस ने सीमेंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर हवा में उछलकर सड़क किनारे पलट गया। बस के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में 20 यात्री घायल हुए, जबकि छह गंभीर घायलों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। रात के सन्नाटे में रोडवेज बस की ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर की धमक इतनी जोरदार थी कि कई यात्री नींद में ही सीटों से नीचे गिर पड़े। बस की कई सीटें उखड़ गईं और अंदर सामान इधर-उधर बिखर गया। कुछ यात्रियों के सिर फट गए तो कुछ बेहोश हो गए। सड़क पर केवल चीखें हीं सुनाई पड़ रहीं थीं। ट्रैक्टर चालक शिवकुमार ने बताया कि रोडवेज बस तेज रफ्तार में उड़ती हुईआई और पीछे से टक्कर मार दी। उनका दावा है कि अगर ट्रॉली में सीमेंट न होता तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था।सभी घायलों को तुरंत सीएचसी सिकंदरा राऊ भेजा गया, जहां 14 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। छह गंभीर यात्रियों को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। ये लोग हुए घायल घायलों में सर्वेश (25, हरदोई), राजन (20, फर्रुखाबाद), करन (18, फर्रुखाबाद), अभिषेक यादव (20, एटा), महेंद्र गुप्ता (26, हरदोई), वीरेंद्र (26, फर्रुखाबाद), ऋषभ(18, हरदोई), आशीष दीक्षित (31, हरदोई), रोहित (32, फिरोजाबाद), वीना यादव (30, फिरोजाबाद), दुष्यन्त (डेढ़ वर्ष, फिरोजाबाद), गोपाल (28, कन्नौज), रीता (35, फर्रुखाबाद), हरिओम (42, फर्रुखाबाद), संजय (18, फर्रुखाबाद), पल्लवी (11, फर्रुखाबाद), पूजा (32, एटा), पंकज (18, हरदोई), सर्वेश (25, शाहजहांपुर) और सुखबीर (18, शाहजहांपुर) शामिल हैं। इनमें से राजन, अभिषेक, दुष्यंत, पूजा, रीता और संजय को अलीगढ़ रेफर कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 17:19 IST
Hathras Accident: सिकंदराराऊ में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को उड़ाया, 20 घायल, छह गंभीर अलीगढ़ रेफर #CityStates #Hathras #UttarPradesh #HathrasRoadAccident #RoadwaysBusCollidedWithATractorTrolley #Kanpur-delhiHighway #SikandraRaoHathras #BilarHathras #RoadAccidentNews #SubahSamachar
