Meerut News: जाम लगाने व जुलूस निकालने पर रिपोर्ट दर्ज, ग्रामीणों में रोष

राहुल हत्याकांड के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं परिजन, एसएसपी से मिलने जा रहे थेसंवाद न्यूज एजेंसीपरीक्षितगढ़। राहुल हत्याकांड में पुलिस द्वारा अन्य आरोपियों को बचाने से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों द्वारा सोमवार को आसिफाबाद तिराहे पर जाम लगाने व जुलूस निकालने के मामले में पुलिस ने 27 नामजद और 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे को लेकर गांव में आक्रोश है। मंगलवार को गांव में आयोजित बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को बचा रही है। राहुल को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी। पुलिस के अनुसार, गांव अगवानपुर निवासी राहुल की हत्या उसकी पत्नी अंजली ने अपने प्रेमी अजय से कराई थी। पुलिस ने महिला व हत्यारोपी अजय और उसके दोस्त दिलीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन परिजन व ग्रामीण पुलिस के इस खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं। सोमवार को सैकड़ों महिलाएं व पुरुषों ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर नगर के आसिफाबाद मार्ग पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया। एसएसपी से मिलने के लिए नहीं जाने दिया। इसके बाद आक्रोशित परिजन व ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी कर पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय जाटव के नेतृत्व में पैदल ही एसएसपी से मिलने के लिए कूच कर गए। रास्ते में मिले सीओ सदर देहात शिव प्रताप के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए थे। उधर, पुलिस ने जाम लगाने व जुलूस निकालने के मामले में 27 नामजद व 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को गांव अगवानपुर में बैठक हुई जिसमें पुलिस द्वारा निर्दाेष लोगों पर लगाए गए मुकदमे को लेकर रोष व्याप्त है। बैठक में भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय जाटव ने कहा कि प्रजातंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार संविधान ने सबको दिया है। हम शांतिपूर्वक एसएसपी से मिलने के लिए जा रहे थे। पुलिस की तानाशाही के चलते पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। पुलिस राहुल की हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को साठगांठ कर बचा रही है। पुलिस ने राहुल हत्याकांड की दोबारा से क्राइम ब्रांच से जांच व निर्दाेष लोगों पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस नहीं लिए तो गांव में 36 बिरादरी की पंचायत की जाएगी। पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई जारी रहेगी। संजय जाटव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल एसएसपी के नहीं मिलने पर एसपी देहात अभिजीत से मिला और मामले की निष्पक्ष जांच व निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। इस दौरान आदेश, जहेंद्र सिंह, राजपाल, योगेंद्र, सोनू, विनोद, जगराम आदि मौजूद रहे।इन पर दर्ज हुआ मुकदमासंजय जाटव प्रधान, अजय प्रधान, धर्मेंद्र उर्फ टोटा, पप्पू, कपिल, गुड्डू, विनोद, मुकेश, राम भजन, कपिल, आदेश, कोकल, नीरज, सुमित, रण सिंह, धनपाल, काले, ब्रह्मचंद, प्रवेश, दहू, जीतपाल, चंद्रबोस, नानक, प्रदीप, कपिल, त्रिलोक चंद, कुलदीप प्रधान और 90 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने जाम लगाने व जुलूस निकालने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जाम लगाने व जुलूस निकालने पर रिपोर्ट दर्ज, ग्रामीणों में रोष #AReportWasFiledForBlockingTheRoadAndTakingOutAProcession #AngerAmongTheVillagers. #SubahSamachar