Haridwar News: उधार के रुपये मांगने पर मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज
हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में पति-पत्नी को उधार के रुपये लौटाने के नाम नहर पटरी पर बुलाकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दंपती सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, मनोज कुमार निवासी खन्नानगर ज्वालापुर ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 2019 में परिचित तान्या कीमोठी, उसके पति नीरज कीमोठी और साली आयुषी गोयल निवासीगण विश्नोई हवेली कनखल ने उनसे दस हजार रुपये उधार लिए थे। आरोप लगाया कि बीते 12 मार्च को तान्या और नीरज ने उन्हें रुपये लौटाने के लिए सिंहद्वार चौक बुलाया। आरोप है कि नहर पटरी पर पहुंचते ही तान्या, नीरज, आयुषी और दो-तीन अन्य अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। किसी तरह वहां से छूटकर वे निकले। पुलिस ने शिकायत के बाद जब कार्रवाई नहीं की तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 12:45 IST
Haridwar News: उधार के रुपये मांगने पर मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज #AReportWasFiledForAssaultingAManForDemandingALoan #SubahSamachar
