Shahjahanpur News: दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

जलालाबाद (शाहजहांपुर)। दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर रुस्तमपुर गांव के अनवर की गर्भवती पुत्री शमा को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। इस मामले में पुलिस ने शमा की तहरीर पर कायमगंज, फर्रुखाबाद क्षेत्र के गांव चिलसरी निवासी उसके पति अहमद रजा के अलावा सास सितारा, ससुर अब्दुल रजा और परिवार के ही रईस तथा हनीफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शमा ने बताया कि शादी में घरवालों ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया, लेकिन बाद में ससुराल पक्ष के लोग एक लाख रुपये और बाइक की मांग को लेकर परेशान करने लगे। मांग पूरी नहीं होने पर मारपीट कर एक वर्ष के बेटे सहित गर्भवती हालत में ससुराल से भगा दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पूछताछ के लिए आरोपियाें को थाने बुलाया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 17:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: दहेज उत्पीड़न में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #AReportHasBeenFiledAgainstFivePeople #IncludingTheHusband #ForDowryHarassment. #SubahSamachar