थाने में बनाई रील: 'पूर्वांचल हमारे कंट्रोल में है...' मिर्जापुर के डायलॉग ने मचाया पुलिस महकमें में हड़कंप

सिकरीगंज थाना परिसर में रात के समय बनाई गई एक रील तेजी से वायरल हो रही है। इसको 4 दिसंबर 2025 को जैकी शर्मा उर्फ जैकी ठाकुर नाम के युवक ने अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट किया था। पूर्वांचल हमारे कंट्रोल में है डायलॉग वाली यह रील का काफी चर्चा में है। इस रील को अब तक करीब 13 हजार लोग देख चुके हैं। रील के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस रील बनाने वाले जैकी शर्मा की तलाश में जुटी है। वायरल रील में थाना परिसर साफ दिखाई दे रहा है, जबकि बैकग्राउंड में फिल्मी अंदाज में एक डायलॉग चल रहा है कि यादव जी, पूर्वांचल हमारे कंट्रोल में है, और रहेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 12:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




थाने में बनाई रील: 'पूर्वांचल हमारे कंट्रोल में है...' मिर्जापुर के डायलॉग ने मचाया पुलिस महकमें में हड़कंप #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurHindiNews #GhorakhpurUpdateNews #GorakhpurSikariganjThanaNews #ViralNewsForToday #GorakhpurViralNews #GorakhpurCrimeNews #ReelMadeAtSikriganjPoliceStation #AVideoGorakhpurWentViral #SubahSamachar