छत्तीसगढ़: सुकमा में पागल कुत्ते का आतंक, 25 लोगों को काटकर किया घायल, नगरपालिका की टीम ने पकड़ा
सुकमा नगर में एक पागल संक्रमित कुत्ते के आतंक ने लोगों में दहशत का माहौल बना दिया। शुक्रवार से शनिवार सुबह तक इस आवारा कुत्ते ने करीब 25 लोगों पर हमला किया, जिनमें महिला, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुत्ता लगातार अलग-अलग मोहल्लों में घूमता रहा और राह चलते लोगों पर अचानक हमला करता रहा। कुत्ते के काटने से कई लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें परिजनों और स्थानीय नागरिकों की मदद से जिला अस्पताल सुकमा में भर्ती कराया गया है। शनिवार सुबह भी कुत्ते का आतंक जारी रहा, जब उसने चार से पांच और लोगों को काट लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगरपालिका और स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचित किया गया। सूचना पर नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कुत्ते को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। नगरपालिका अधिकारियों ने बताया कि कुत्ते को निरीक्षण और उपचार के लिए एक सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कुत्ते के काटने से घायल सभी लोगों को रेबीज इंजेक्शन और आवश्यक इलाज उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। नगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और बच्चों को अकेले बाहर न भेजने की अपील की है। फिलहाल कुत्ते को पकड़ लिए जाने के बाद इलाके में हालात सामान्य बताए जा रहे हैं, लेकिन लोगों में अभी भी डर का माहौल बना हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 09:25 IST
छत्तीसगढ़: सुकमा में पागल कुत्ते का आतंक, 25 लोगों को काटकर किया घायल, नगरपालिका की टीम ने पकड़ा #CityStates #Chhattisgarh #SukmaChhattisgarh #SukmaNewsHindi #SukmaNewsToday #SubahSamachar
