Kaithal News: ट्रांसपोर्ट नगर में खरीद केंद्र बनाया पर नहीं दीं सुविधाएं

कैथल। जिले में गेहूं की आवक तेज होने के बाद अब मंडियों में जगह कम पड़ने लगी है। ऐसे में गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने के साथ ही विभिन्न मंडियाें में फसल की आवक बढ़ने पर शहर के सेक्टर 25 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर को इस बार गेहूं की फसल का खरीद केंद्र बनाया गया है। यहां पर मार्केट कमेटी की ओर से कई सुविधाएं नहीं दी गईं है। जिससे आढ़तियों और किसानों को खुद गेहूं की रखवाली करनी पड़ती है।जानकारी के अनुसार इस समय ट्रांसपोर्ट नगर में 30 से अधिक गेहूं के कट्टे पड़े हैं। इन कट्टों की देखरेख किसी चौकीदार या सुरक्षा कर्मी की ओर से नहीं, बल्कि आढ़ती स्वयं कर रहे हैं। वहीं गेहूं के बारिश और चोरों से गेहूं को बचाने के लिए कोई प्रबंध न होने से आढ़तियों में रोष है। यहां पर गेहूं की खरीद करने वाले आढ़तियों का कहना है कि बार बार मांग करने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। यही नहीं, यहां पर एक सप्ताह पहले ही करीब 30 कट्टे चोरी भी हो गए थे। यहां पर न तो चौकीदार रखा गया है और न गेहूं के उठान की अलग से कोई व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर के लोगों की ओर से भी गेहूं डालने का विरोध किया जा रहा है। वहीं मार्केट कमेटी के अधिकारियों का कहना है कि मंडियों में जाम की स्थिति पैदा न हो। इसलिए यहां पर भी गेहूं डाला जाता है। इस संबंध मेंआढ़ती आनंद कुमार ने कहा कि धान का सीजन हो गया गेहूं का। यहां पर हर सीजन में फसल डाली जाती है। इसके बावजूद यहां पर न तो पानी का प्रबंध किया जाता है और न लाइट का। ऐसे में आढ़तियों को खुद से प्रबंध करना पड़ता है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: ट्रांसपोर्ट नगर में खरीद केंद्र बनाया पर नहीं दीं सुविधाएं #APurchaseCenterWasSetUpInTransportNagarButFacilitiesWereNotProvided #SubahSamachar