Uttarakhand: अब तो सुनिए साहब...बेसहारा पशुओं के साथ जुलूस निकाल तहसील में प्रदर्शन, चेतावनी दी
स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर चौकोट जन सेवा संघर्ष समिति के बैनर तले स्याल्दे विकासखंड मुख्यालय में चल रहा आमरण अनशन जारी रहा। आंदोलनकारियों ने बेसहारा पशुओं के साथ जुलूस निकाल कर तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दो दिसंबर को बैंकों को छोड़कर अन्य सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी का ऐलान किया। बृहस्पतिवार को सराईखेत, इकूखेत, नैल, देघाट, वल्मरा समेत अन्य क्षेत्रों के सियानगर में एकत्रित हुए। यहां से बेसहारा जानवरों के साथ जुलूस निकालकर तहसील स्याल्दे परिसर में पहुंचे। लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। बेसहारा पशुओं को तहसील परिसर में देखकर प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन में तहसीलदार आविद अली और एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने स्थिति को संभाला। बेसहारा 36 पशुओं को मछोड़ स्थित गोशाला को भेजा गया। साथ ही आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि 25 पशुओं को जय गुरु कृपा गोशाला जयखाल भेजा जाएगा। इसके अलावा अन्य बेसहारा पशुओं को अन्य गोशालाओं में भेजा जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने मांगें जल्द पूरी न होने पर दो दिसंबर को बैंकों को छोड़कर अन्य सरकारी कार्यालयों में तालाबंदी करने की चेतावनी दी। साथ ही चचरोटी और चंपानगर चौराहे पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन और जुलूस में ये रहे शामिल प्रदर्शन करने वालों में ललित बिष्ट, राकेश बिष्ट, हितेश बिष्ट, राधारमण उप्रेती, जितेंद्र रजवार, दिगंबर धौलाखंडी, सुनील टम्टा, संजय नेगी, सौरभ खाती, ऋषि रावत, मनोज पटवाल, जगत कंडारी, प्रयाग शर्मा, आनंद राम, नंदी देवी, भागरथी देवी, मंजू उप्रेती और भावना देवी आदि शामिल रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 10:12 IST
Uttarakhand: अब तो सुनिए साहब...बेसहारा पशुओं के साथ जुलूस निकाल तहसील में प्रदर्शन, चेतावनी दी #CityStates #Almora #Nainital #Uttarakhand #AlmoraNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
