Kangra News: भूसे के नीचे छुपा रखी लकड़ी से भरा पिकअप वाहन पकड़ा
रक्कड़ (कांगड़ा)। वन विभाग की टीम ने देहरा मंडल के तहत शनिवार देर रात चौली में लकड़ी की तस्करी का प्रयास विफल कर दिया। टीम ने गश्त के दौरान एक पिकअप जीप को कब्जे में लिया है, जिसमें भूसे के नीचे छिपाकर कैंबल, तूनी और कामल की लकड़ी ले जाई जा रही थीं।जानकारी के अनुसार नादौन से गगरेट की ओर जा रही इस जीप को जब टीम ने रुकने का इशारा किया तो चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। वन विभाग की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा कर कुछ दूरी पर जीप को दबोच लिया। तलाशी के दौरान पाया कि लकड़ी के लट्ठों को बड़ी चतुराई से भूसे के नीचे दबाया गया था।चालक मौके पर लकड़ी से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका। डीएफओ देहरा सन्नी वर्मा ने बताया कि जीप और लकड़ी को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दी है। साथ ही पुलिस में भी शिकायत सौंपी गई है ताकि तस्करी के इस नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 18:54 IST
Kangra News: भूसे के नीचे छुपा रखी लकड़ी से भरा पिकअप वाहन पकड़ा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
