Kangra News: इंदौरा में पुलिया टूटने सरिया से लदी पिकअप नाले में गिरी

डमटाल (कांगड़ा)। इंदौरा के वार्ड नंबर-4 में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया। सरिया से लदी एक पिकअप गाड़ी जैसे ही रास्ते में बनी एक पुलिया के ऊपर पहुंची, पुलिया भार सहन न कर पाने के कारण अचानक टूट गई। इसके परिणामस्वरूप गाड़ी सीधे नाले में जा गिरी। हादसे के समय गाड़ी में चालक समेत दो व्यक्ति सवार थे। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने फुर्ती दिखाते हुए गाड़ी का शीशा तोड़ा और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के तुरंत बाद वाहन मालिक को सूचित किया गया और घायल चालक को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल इंदौरा पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना ने क्षेत्र की पुरानी और कमजोर पुलियाओं की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए न पहुंचते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 19:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: इंदौरा में पुलिया टूटने सरिया से लदी पिकअप नाले में गिरी #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar