Etah News: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
एटा। सिरसा टिप्पू नहर के पास कासगंज रोड पर 3 अगस्त को एक सड़क हादसा हो गया था। इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था। घायल की आगरा में उपचार के दौरान बुधवार की रात मौत हो गई। गांव अख्तौली नयवांस निवासी विश्ववीर सिंह ने बताया कि मिरहची थाना क्षेत्र में 3 अगस्त को पैदल जा रहे चाचा राजवीर सिंह (65) और गांव के ही रामनिवास सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। स्थानीय लोगों ने उनको एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया था। यहां चिकित्सक ने रामनिवास को मृत घोषित कर दिया और रामवीर को आगरा रेफर कर दिया था। तब से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में ही इनका उपचार चल रहा था। बुधवार की देर रात इलाज के दौरान ही चाचा रामवीर की मौत हो गई। यह 4 भाइयों में दूसरे नंबर के थे और मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते थे। मौत के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 17:23 IST
Etah News: सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत #APersonInjuredInARoadAccidentDiedDuringTreatment #SubahSamachar