Kangra News: पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी का नया जाल

धर्मशाला। धर्मशाला क्षेत्र में ऑनलाइन पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी का नया तरीका सामने आया है। शातिर मोबाइल पर मैसेज भेजकर पार्सल ट्रैक करने का झांसा दे रहे हैं। संदेश में यह लिखा होता है कि अधूरे पते के कारण डिलीवरी में समस्या आ रही है और पार्सल की स्थिति जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।स्थानीय निवासियों अभिषेक, राजन और साहिल ने बताया कि उन्हें भी ऐसे मैसेज मिले। इन मैसेज में प्रसिद्ध ऑनलाइन कंपनी का लोगो और नाम प्रयोग किया गया था, जिससे यह और अधिक असली जैसा लगे। लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए लिंक पर क्लिक नहीं किया। तीनों का कहना है कि उन्होंने हाल ही में कोई ऑनलाइन पार्सल बुक ही नहीं किया था, जिससे उन्हें शक हुआ और ठगी से बच गए। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल में वायरस या मालवेयर डाउनलोड हो सकता है, जिससे बैंकिंग जानकारी और व्यक्तिगत डाटा साइबर अपराधियों के हाथ लग जाता है। उधर, एएसपी साइबर क्राइम थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। अनजान नंबर से आने वाले ऐसे लिंक पर कभी भी क्लिक न करें और संदिग्ध मैसेज मिलने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें। जागरूकता और सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे कारगर उपाय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 18:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: पार्सल डिलीवरी के नाम पर साइबर ठगी का नया जाल #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar