Kurukshetra News: जींद रोड चौक पर चलती गाड़ी में लगी आग, बचा परिवार

कैथल। जींद रोड चौक पर चलती हुई इको स्पोर्ट कार में अचानक आग लग गई। इस गाड़ी में एक परिवार के चार सदस्य थे। गनीमत रही कि गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने समय रहते इंजन से निकल रहे धुएं को देख लिया और परिवार के सदस्यों को तुरंत गाड़ी रोककर नीचे उतार लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।इस गाड़ी में एक परिवार के सदस्य डबवाली से कैथल आ रहे थे। जैसे ही यह शहर में छोटू राम चौक के पास पहुंची तो अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। पास से जा रहे एक बाइक ड्राइवर ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया और सभी को नीचे उतरने के लिए कहा, वह तुरंत गाड़ी रोककर नीचे उतर गए। कार ड्राइवर, डबवाली निवासी कमलजीत सिंह ने बताया कि आग लगने से पहले वे कैथल से करीब 10 किलोमीटर एक पेट्रोल पंप पर भी रुके थे, वहां पर गाड़ी ठीक थी। उन्हें एक बाइक चला रहे व्यक्ति ने बताया कि गाड़ी में से धुआं निकल रहा है। उन्होंने तुरंत गाड़ी रोकी और नीचे उतरे। नीचे उतरने पर देखा कि गाड़ी में से आग की चिंगारियां नीचे गिरती हुई दिखी। कार ड्राइवर ने बताया कि इससे गाड़ी को काफी नुकसान हो गया है, इंजन पूरी तरह जल गया, लेकिन उसके परिवार के सदस्यों की जान बच गई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: जींद रोड चौक पर चलती गाड़ी में लगी आग, बचा परिवार #AMovingVehicleCaughtFireAtJindRoadChowk #FamilySaved #SubahSamachar