UK: थार वाहन बना आग का गोला, चार छात्रों की बाल-बाल बची जान; चारों दोस्त जन्मदिन मनाने के लिए गए थे रुद्रपुर
नैनीताल हाईवे पर चलती थार वाहन में आग लगने से अफरातफरी मच गई। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते थार आग का गोला बन गई। दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी निवासी जिशांत सिंह हल्दूचौड़ लालकुआं में रहकर नैनीताल के एक निजी संस्थान से पढ़ाई करता है। बुधवार को जिशांत अपने चार साथियों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए रुद्रपुर आया था। दोपहर तीन बजे चार साथी थार से लौटने लगे। हाईवे पर मेडिकल कॉलेज के पास थार के बोनट से धुआं उठने लगा। कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। कार सवारों ने किसी तरह जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर थार वाली साइड के वाहनों की आवाजाही रोक दी। 20 मिनट तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। पानी की बाल्टी लेकर आग बुझाने को दौड़े लोग थार में आग लगते ही हर कोई अपने-अपने स्तर से आग बुझाने के लिए दौड़ पड़ा। लोग हाथों में पानी की बाल्टी लेकर आग बुझाने के लिए जूझते हुए नजर आए। मगर आग की लपटें लगातार बढ़ती गईं। थार में आग लगने की सूचना पर फायर टीम मौके पर पहुंची। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। दमकल टीम इसकी जांच कर रही है। - मणिकांत मिश्रा, एसएसपी
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 00:11 IST
UK: थार वाहन बना आग का गोला, चार छात्रों की बाल-बाल बची जान; चारों दोस्त जन्मदिन मनाने के लिए गए थे रुद्रपुर #CityStates #Crime #UdhamSinghNagar #RudrapurFireNews #RudrapurNews #UkNews #UttarakhandNews #SubahSamachar
