Noida News: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान दनकौर संवाद। हतेवा गांव से दनकौर, सिकंदराबाद जाने वाले रास्ते पर सोमवार सुबह चलती हुई कार में आग लग गई। चालक ने कूदकर जान बचाई। कार में आग लगी देखकर राहगीर एकत्रित हो गए और आसपास से बाल्टी में पानी लेकर आग बुझाई। पीपलका गांव निवासी रामवीर सिंह अपनी एसेंट कार से बिलासपुर कस्बे के लिए किसी काम से जा रहे थे। रास्ते में अचानक कार के इंजन से धुआं निकलने लगा। उन्होंने कार रोक दी और खिड़की खोलकर कार से नीचे कूद गए। कार में आग लगने का कारण वायरिंग में स्पार्किंग आना बताया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 20:58 IST
Noida News: चलती कार में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान #AMovingCarCaughtFire #TheDriverSavedHisLifeByJumpingOut #SubahSamachar