Mathura News: पार्किंग में खड़ी बाइक से अचानक उठने लगी लपटें, आग लगने से मची अफरा-तफरी

मथुरा के तहसील सदर की पार्किंग में खड़ी बाइक में शुक्रवार दोपहर को आग लग गई। बाइक से लपटें उठने पर अफरा तफरी मच गई। फायरकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल गई। रिफाइनरी के गांव धाना जीवना के रहने वाले अश्विनी कुंतल ने बताया कि वह करीब 11:30 बजे अपनी बहन आशा के साथ सदर तहसील में किसी कार्य से आए हुए थे। उन्होंने बाइक को पार्किंग परिसर में खड़ा किया था। कुछ देर बाद शोर सुनकर बाहर निकले तो उनकी गाड़ी जल रही थी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। अश्विनी कुंतल ने पार्किंग स्टाफ पर आरोप लगाया कि उन्होंने बाइक को पार्किंग के अंदर खड़ा किया था, लेकिन इसे काफी बाहर लाकर रख दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 00:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mathura News: पार्किंग में खड़ी बाइक से अचानक उठने लगी लपटें, आग लगने से मची अफरा-तफरी #CityStates #Crime #Mathura #MathuraNews #BikeFire #TehsilParking #FireBrigade #PanicSituation #SubahSamachar