Meerut News: गांव की विभिन्न समस्याओं के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सरधना। गांव पांचली बुजुर्ग निवासी ग्रामीणों ने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम से शिकायत की है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में अवैध शराब धड़ल्ले से बिक रही है। साथ ही गांव के कुछ लोग मंदिर निर्माण में बाधा उत्पन्न कर रहे है। ग्रामीणों ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की। संत शिरोमणि गुरु रविदास चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले मंगलवार को ग्रामीण तहसील पहुंचे। ग्रामीण सोमेंद्र कुमार, राजेंद्र, राजू, अनिल, राजपाल, धर्मवीर, इलमचंद, ईश्वर, पप्पू, महेश, मनोज और सोहनवीर ने एसडीएम से की। शिकायत पत्र में बताया कि गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की बिक्री का कार्य किया जा रहा है। इस कारण युवाओं में नशे की लत ज्यादा बढ़ रही है। जो प्रतिदिन घरेलू हिंसा का कारण बन रही है। आरोप है कि कई बार पुलिस से इसकी शिकायत की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में मंदिर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसमें गांव निवासी कुछ लोग बाधा डाल रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की कि प्रशासन मंदिर निर्माण कार्य को सुचारु रूप से पूरा कराए। साथ ही अवैध शराब बिक्री पर सख्त रोक लगाए। एसडीएम उदित नारायण सेंगर ने जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:01 IST
Meerut News: गांव की विभिन्न समस्याओं के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा #AMemorandumWasSubmittedToTheSDMRegardingVariousProblemsOfTheVillage. #SubahSamachar