Bhiwani News: डीईओ काे सौंपा ज्ञापन, 21 मांगें उठाईं
भिवानी। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा और स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर शुक्रवार को शिक्षकों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जिलास्तरीय धरना-प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) डॉ. निर्मल दहिया के माध्यम से सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया, जिसमें स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता और शिक्षकों की सेवा शर्तों से जुड़ीं 21 प्रमुख मांगों को तत्काल हल करने की अपील की गई है। लघु सचिवालय के समक्ष धरने-प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान अजीत राठी ने की तथा संचालन जिला सचिव सुमेर आर्य ने किया। जिला प्रधान अजीत राठी व जिला सचिव सुमेर आर्य ने कहा कि 9 जून को तत्कालीन अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग और निदेशक, माध्यमिक एवं मौलिक शिक्षा की उपस्थिति में संगठन के साथ हुई बातचीत में कई मांगों पर सहमति बनी थी।वक्ताओं ने आरोप लगाया कि सहमति बनने के बावजूद उन मांगों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से एसीपी लाभ, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, एलटीसी का निपटान, सभी वर्गों के तबादले, गैर-शैक्षणिक कार्यों का बोझ, और छात्रों की प्रोत्साहन राशियां जारी न होने जैसी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन समस्याओं के समाधान में हो रही देरी ने हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ को 13 से 31 अक्तूबर तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन करने के लिए विवश किया है। 8 नवंबर को पानीपत में शिक्षा मंत्री के कैप कार्यालय का घेराव कर प्रदेश भर के अध्यापक अपनी मांगों को मजबूती से उठाएंगे।इस दौरान जिला वरिष्ठ उप प्रधान अंजू देवी, सुनील सूरा, सुनीता रानी, राज्य उप प्रधान सुशील देवी, राज्य संगठन सचिव सुखदर्शन सरोहा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:54 IST
Bhiwani News: डीईओ काे सौंपा ज्ञापन, 21 मांगें उठाईं #HaryanaSchoolTeachersAssociationProtested #DEODr.NirmalDahiya #BhiwaniNews #SubahSamachar
