Rohtak News: मांगों को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन
रोहतक। स्वास्थ्य विभाग के एनएचएम में एचकेआरएन के माध्यम से कार्यरत कर्मचारियों ने सेवा सुरक्षा की मांगों को लेकर मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य से मिलकर अपनी समस्याएं रखीं। कर्मचारियों ने उनको एमडी एनएचएम मुख्यालय हरियाणा पंचकूला के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया कि कर्मचारी कई सालों से कार्य कर रहे हैं। विभाग ने दोहरा रवैया अपनाया हुआ है। एक ओर कर्मचारी एचकेआरएन के माध्यम से नियुक्त हैं लेकिन इससे संबंधित सेवा-सुरक्षा, स्थायित्व एवं अन्य लाभ नहीं मिल रहे हैं। दूसरी ओर एनएचएम कर्मचारियों को मिलने वाला मानदेय, अवकाश, सेवा शर्तें व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं। इस दौरान ज्ञापन देते समय डाटा एंट्री ऑपरेटर तोषांत, कंप्यूटर असिस्टेंट कैलाश, सावन कुमार, सन्नी व अन्य मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 03:13 IST
Rohtak News: मांगों को लेकर सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन #AMemorandumWasSubmittedToTheCivilSurgeonRegardingTheirDemands. #SubahSamachar
