Delhi NCR News: सीबीएसई भारतीय गणितीय परंपरा का मोनोग्राफ करेगा तैयार
150-175 पेज के इस दस्तावेज से शोधकर्ताओं, छात्रों व शिक्षकों को मिलेगा लाभसीबीएसई की प्रबंध समिति ने मोनोग्राफ तैयार करने के प्रस्ताव को दी मंजूरीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) भारतीय गणितीय परंपरा और इसके योगदान पर एक मोनोग्राफ तैयार करेगा। 150-175 पेज का यह दस्तावेज भारतीय गणित परंपरा: भारत का गणित में योगदान विषय पर होगा। सीबीएसई की प्रबंध समिति ने इस मोनोग्राफ को तैयार करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसका लाभ गणित शोधकर्ताओं, शिक्षकों व छात्रों को होगा। बोर्ड ने यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मद्देनजर उठाया है। एनईपी में भारत की ज्ञान परंपराओं को पाठ्यक्रम से जोड़ने और शिक्षण सामग्री विकसित करने की सिफारिश की गई है। इस संबंध में पाठ्यक्रम समिति ने सिफारिश दी थी जिसे सीबीएसई की प्रबंध समिति ने मंजूर कर लिया। इसको तैयार करने के लिए एक सलाहकार समिति का गठन किया जाएगा जिसमें इतिहाकार, गणित शिक्षाविद्, संस्कृत विद्वान, व अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस मोनोग्राफ का लाभ ऑफलाइन व ऑनलाइन उठाया जा सके इसलिए यह डिजिटल और प्रिंट दोनों रूपों में तैयार होगा। प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत की गणित में की गई खोजों व नवाचारों को किया जाएगा शामिलमोनोग्राफ में प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत की गणित में की गई खोजों व नवाचारों को शामिल किया जाएगा। इसमें सुल्बा सूत्र, आर्यभटीय, ब्रहम गुप्त के ब्रह्म स्फुट सिद्धांत, भास्कराचार्य की लीलावती और केरल गणित विद्यालय के योगदान को भी पेश किया जाएगा। खगोल विज्ञान, वास्तुकला, वाणिज्य और शिक्षा में भारतीय गणित के अनुप्रयोगों को कवर किया जाएगा। सीखने में रुचि बढ़ाने के लिए जीवनी संबंधी नोट्स व उदाहरण भी प्रस्तुत किए जाएंगे। सीबीएसई की प्रबंध समिति की बैठक में बोर्ड के नियमों के अनुसार विज्ञान विषय का मोनोग्राफ तैयार करने का भी सुझाव मिला जिसमें वैज्ञानिक योगदानों व विज्ञान से जुड़े शोधकार्यों को रखने का प्रस्ताव दिया गया। बोर्ड गणित के मोनोग्राफ के सफल रहने के बाद इस प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए आगे बढ़ाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:00 IST
Delhi NCR News: सीबीएसई भारतीय गणितीय परंपरा का मोनोग्राफ करेगा तैयार #AMemberOfAGangThatPickpocketsInBusesAndMetrosWasArrested #SubahSamachar