जगदलपुर: गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, देर रात से आग पर काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी
जगदलपुर के बाबू सेमरा में स्थित एमआरएफ सेंटर में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। हर तरफ धुआं ही धुआं छा गया। घटना की जानकारी लगते ही एसडीआरएफ की टीम के साथ ही फायर बिग्रेड की टीम भी लगी हुई है। जहां रात से लेकर अभी तक आग को बुझाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बाबू सेमरा में स्थित प्लास्टिक गोदाम एमआरएफ में बुधवार की बीती रात अचानक से आग लग गया। आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है,।आग के लगते ही तेजी से फैल गई। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को जैसे ही लगी पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू किया गया। रात 12 बजे से सुबह तक आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 05:09 IST
जगदलपुर: गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, देर रात से आग पर काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी #CityStates #Jagdalpur #JagdalpurLatestNews #JagdalpurHindiNews #JagdalpurNewsToday #SubahSamachar
