Ghaziabad: भोजपुर के गांव अतरौली में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, इन्वर्टर की बैटरी फटने की आशंका
मोदीनगर के भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव अतरौली में शुक्रवार देर रात एक मेडिकल स्टोर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसने देखते ही देखते पूरे स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया। स्टोर संचालक किरणपाल को शनिवार सुबह इस दुखद घटना की जानकारी मिल सकी। प्रारंभिक जांच में आग का कारण इन्वर्टर की बैटरी फटने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। इस आगजनी की घटना में अंकित मेडिकल स्टोर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। स्टोर में मौजूद दवाइयां, अन्य मेडिकल उपकरण और इन्वर्टर पूरी तरह से नष्ट हो गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 13:49 IST
Ghaziabad: भोजपुर के गांव अतरौली में मेडिकल स्टोर में लगी भीषण आग, इन्वर्टर की बैटरी फटने की आशंका #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadFireNews #GhaziabadUpNews #GhaziabadHindiNews #SubahSamachar
