Guna News: गुना में BLO मीटिंग के दौरान बड़ा हंगामा, शिक्षक की तबीयत बिगड़ी, शिक्षकों ने किया चक्काजाम
पीजी कॉलेज में शुक्रवार को आयोजित BLO मीटिंग के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सौजना चक्क गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक चंद्रप्रकाश भट्ट की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान एसडीएम शिवानी पांडे ने सभी BLO को चेतावनी दी कि स्कूल के कार्य के साथ BLO का काम भी अनिवार्य रूप से करना होगा, अन्यथा निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच शिक्षक चंद्रप्रकाश भट्ट ने बताया कि उन्हें BLO का कार्य उनकी संस्था से लगभग 12 किलोमीटर दूर दिया गया है और वे हृदय रोगी हैं। उन्होंने कार्य में बदलाव का निवेदन किया, लेकिन अधिकारियों ने बात को अनसुना करते हुए कथित तौर पर फटकार लगाई और टर्मिनेशन की चेतावनी दे दी। इस तनावपूर्ण माहौल में उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे वहीं बेहोश हो गए। ये भी पढ़ें-इंदौर के राजवाड़ा पर मना भारत की जीत का जश्न, क्रिकेटप्रेमियों ने मनाई दीपावली अफसरों ने तत्काल उन्हें एसडीएम की गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत अब स्थिर है। घटना से नाराज़ शिक्षकों ने नेशनल हाईवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे यातायात लंबे समय तक बाधित रहा। प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम हटाया गया। फिलहाल जिला अस्पताल में शिक्षक का इलाज जारी है, जबकि पूरे मामले ने शिक्षकों में आक्रोश और असंतोष का माहौल पैदा कर दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 17:41 IST
Guna News: गुना में BLO मीटिंग के दौरान बड़ा हंगामा, शिक्षक की तबीयत बिगड़ी, शिक्षकों ने किया चक्काजाम #CityStates #Guna #MadhyaPradesh #KhandwaBloMeeting #SdmShivaniPandey #TeacherFainted #HeartPatient #TerminationDispute #NationalHighwayBlockade #Teachers'Anger #SubahSamachar
