Kangra News: नूरपुर में बर्तनों की दुकान में लगी आग, टला बड़ा हादसा

नूरपुर (कांगड़ा)। पठानकोट–मंडी नेशनल हाईवे पर नूरपुर शहर के चौगान बाजार में शनिवार देर रात एक बर्तनों की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। रात का समय होने के कारण अधिकांश दुकानें बंद हो चुकी थीं, लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी सामान समेट रहे थे। इसी दौरान पास की एक दुकान से धुआं निकलता देख पड़ोसी दुकानदार ने शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए और बिना देर किए पास के कुएं से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। स्थानीय दुकानदारों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन इससे पहले ही लोगों ने अपनी तत्परता से आग को अधिक फैलने नहीं दिया। अगर आग बढ़ती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, क्योंकि प्रभावित दुकान के एक ओर पटाखों की दुकान, जबकि दूसरी ओर फर्नीचर का बड़ा शोरूम स्थित था।हादसे के समय दुकानदार मनू मेहरा दुकान का सामान लेने के लिए पठानकोट गए हुए थे। उन्हें फोन पर आग की जानकारी दी गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन इस घटना में करीब एक से डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नूरपुर में बर्तनों की दुकान में लगी आग, टला बड़ा हादसा #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar