Meerut News: विकास कार्य कराने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र सौंपा
माछरा। जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में वार्ड 28 की जिला पंचायत सदस्य पूनम भूदेव शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी को अपने वार्ड क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्य कराए जाने के लिए पत्र दिया और शीघ्र ही कार्य कराने का अनुरोध किया।जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि माछरा ब्लॉक को काफी समय से तहसील बनाए जाने की मांग चल रही है। मवाना तहसील माछरा क्षेत्र के गांवों से करीब 40 किलोमीटर दूर है। माछरा को तहसील बनाने से किसानों को काफी सहूलियत होगी। माछरा ब्लॉक से माछरा मैन बाजार तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाए। गोविंदपुरी गांव में खुली एचटी लाइन हटाकर केबल लाइन डाली जाए। मुबारिकपुर आश्रम से जई तक रोड बनाने और आश्रम को पर्यटन स्थल घोषित करने, माछरा में ताराचंद त्यागी के खेत से शौल्दा तक मैन सड़क बनवाने, माछरा की अस्थायी गोशाला को रहदरा में स्थानांतरित किए जाने, हसनपुर कलां से परीक्षितगढ़ मार्ग का चौड़ीकरण कराने, माछरा से गोविंदपुरी, बडागांव से होकर कैलीरामपुर तक रोड बनवाने, शाहकुलीपुर गांव में नाले पर मनोज कुमार के मकान के सामने पुलिया का निर्माण कराने और शाहकुलीपुर से ऐत्मादपुर रास्ते पर सीसी रोड बनवाने की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 20:33 IST
Meerut News: विकास कार्य कराने के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को पत्र सौंपा #ALetterWasSubmittedToTheDistrictPanchayatPresidentForCarryingOutDevelopmentWork. #SubahSamachar