बलरामपुर रामानुजगंज: रामानुजगंज-वाड्रफनगर मार्ग पर पुलिया के पास बड़ा गड्ढा, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना

बलरामपुर रामानुजगंज के रामानुजगंज नगर में लोक निर्माण विभाग (PWD) की गंभीर लापरवाही लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है। विभागीय कार्यालय से महज दो किलोमीटर से भी कम दूरी पर रामानुजगंज–वाड्रफनगर मुख्य मार्ग में, जनपद कार्यालय से केवल 200 मीटर दूर तीखे मोड़ के समीप स्थित पुलिया के पास प्रोटेक्शन वॉल के टूट जाने के बाद सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है। डामरीकृत सड़क तक बना यह गहरा गड्ढा लगातार बढ़ रहा है और इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस मार्ग से रोजाना सैकड़ों की संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहन गुजरते हैं। इसके अतिरिक्त जनपद कार्यालय आने-जाने वाले लोगों का भी प्रतिदिन भारी आवागमन रहता है। तीखा मोड़ होने के चलते वाहनों की रफ्तार नियंत्रित न रहने पर यह गड्ढा सीधा दुर्घटना का कारण बन सकता है। बारिश होने पर इस स्थान की स्थिति और भी खतरनाक हो जायगी। निवासियों का कहना है कि पुलिया के कमजोर होने और सुरक्षा दीवार (प्रोटेक्शन वॉल) के टूटने की सूचना कई बार अधिकारियों को दी गई, लेकिन लोक निर्माण विभाग द्वारा अब तक कोई मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया है। इतना बड़ा जोखिमपूर्ण गड्ढा विभाग की लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है, जो रोज सड़क पर चलने वाले आम लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है। इसी मार्ग पर कनकपुर–महावीरगंज के पास भी सड़क किनारे बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। ट्रकों और अन्य भारी वाहनों के गुजरने से सड़क का किनारा और भी कमजोर हो चुका है, जो किसी भी समय धंस सकता है। यहां भी दुर्घटना की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि PWD तुरंत इन स्थानों की मरम्मत कराए, प्रोटेक्शन वॉल का पुनर्निर्माण करे और सड़क को सुरक्षित बनाए। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग ने शीघ्र कार्रवाई नहीं की, तो वे जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जहां-जहां सड़क किनारे गड्ढा है वहां सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम लोक निर्माण विभाग के द्वारा नहीं किए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 12:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बलरामपुर रामानुजगंज: रामानुजगंज-वाड्रफनगर मार्ग पर पुलिया के पास बड़ा गड्ढा, कभी भी हो सकती है बड़ी घटना #CityStates #Chhattisgarh #BalrampurRamanujganj #BalrampurRamanujganjNewsToday #BalrampurRamanujganjTodayNews #SubahSamachar