Mahakal Sawari: बाबा की पांचवीं सवारी में उमड़ा जनसैलाब, जय श्री महाकाल के जयकारों से गुंजायमान हुआ उज्जैन

भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली पंचम सवारी सोमवार को सायं 4 बजे परम्परानुसार श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी धूमधाम से निकली। सवारी में भगवान श्री महाकालेश्वर ने पांच विभिन्न स्वरूपों में भक्तों को दर्शन दिए। इसमें पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, गजराज पर श्री मनमहेश, बैलगाड़ी में गरूड़ पर शिवतांडव, नंदी पर श्री उमा-महेश एवं श्री होल्कर के स्वरूप में विराजमान होकर अपनी प्रजा का कुशलक्षेम जानने नगर भ्रमण परनिकले। बाबा की सवारी में शामिल होने हजारों भक्त पहुंचे थे। श्री महाकालेश्वर भगवान की पंचम सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का षोडोपचार पूजन अर्चन किया गया। पूजन शासकीय पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने सम्पन्न करवाया। श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर के सभामंडप में उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, राज्यमंत्री कृष्णा गौर, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा,नगर निगम सभापति कलावती यादव, माखन सिंह चौहान आदि ने भी भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का पूजन-अर्चन किया और आरती में सम्मिलित हुए। सभी गणमान्यों ने पालकी को कंधा देकर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया। ये भी पढ़ें-भादौ कृष्ण पक्ष द्वितीया पर रात2.30 बजे जागे बाबा महाकाल,मखाने की माला से हुआ शृंगार

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mahakal Sawari: बाबा की पांचवीं सवारी में उमड़ा जनसैलाब, जय श्री महाकाल के जयकारों से गुंजायमान हुआ उज्जैन #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #SubahSamachar