Shahjahanpur News: दुर्गा जागरण से पहले धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
जलालाबाद। मोहल्ला खेड़ा में सोमवार की रात होने वाले दुर्गा जागरण से पहले आयोजकों की ओर से रविवार को दोपहर में देव स्वरूपों की शोभायात्रा बैंड-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में नंदी पर सवार भगवान शिव और माता पार्वती की झांकी सभी के आकर्षण का केंद्र रही।शोभायात्रा भगवान परशुराम मंदिर से आरंभ हुई और नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई शाम को जागरण स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा में तांडव करते भगवान शिव की भाव-भंगिमाओं और मां काली अखाड़ा के कलाकारों के करतब ने भी लोगों का ध्यानाकर्षण किया। रास्ते में कई जगह श्रद्धालुओं ने देव स्वरूपों पर पुष्प वर्षा की। आयोजक गुनगुन और सुमन शुक्ला ने बताया कि सोमवार को बीसलपुर की दुर्गा जागरण पार्टी के कलाकार देवी गीत और भजन प्रस्तुत करेंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 18:03 IST
Shahjahanpur News: दुर्गा जागरण से पहले धूमधाम से निकाली शोभायात्रा #AGrandProcessionWasTakenOutBeforeDurgaJagran. #SubahSamachar
