Meerut News: शिलान्यास से पूर्व निकाली भव्य कलश यात्रा

151 कुंडलीय महायज्ञ के साथ शुक्रवार को होगा कार्यक्रम शुरू संवाद न्यूज एजेंसीहस्तिनापुर। कस्बे के सैफपुर कर्मचंदपुर मार्ग पर सर्वदा जयते सेवा न्यास द्वारा बाल गुरुकुल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय का शिलान्यास कार्यक्रम सात से नौ नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को वैदिक न्यास परिवार द्वारा कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी। गुरुकुल की छात्राएं ट्रैक्टर-ट्राॅली में हवन यज्ञ करते हुए शामिल हुई। वैदिक मंत्रों ने ऐतिहासिक नगरी के माहौल को भक्तिमय बना दिया। सनातन धर्म के भजनों के साथ शोभा यात्रा आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभायात्रा में नारी सशक्तीकरण की झलक भी दिखाई दी। छात्राएं जूडो कराटे और लाठी-डंडों का रोचक प्रदर्शन कर रही थी। शोभायात्रा कस्बे के उधम सिंह चौक से शुरू हुई और सर्वदा जाते न्यास सेवा स्थल पर संपन्न हुई जहां आयोजित हवन यज्ञ में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्म लाभ अर्जित किया। सर्वदा जयते सेवा न्यास स्थल पर संस्थापक निदेशक आचार्य रश्मि आर्या ने बताया कि सात से नौ नवंबर तक कार्यक्रम आयोजित होगा। एक आयुर्वेदिक चिकित्सालय और बाल गुरुकुल का शिलान्यास किया जाएगा। इसमें 151 कुंडीय यज्ञ होगा। कार्यक्रम में मौजूद विपेंद्र सुधा ने कहा कि वैदिक पद्धति के आधार पर कार्यक्रम पूर्ण रूप से भव्य बनाया जाएगा। बाल गुरुकुल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के शिलान्यास से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा स्रोत संवाद बाल गुरुकुल एवं आयुर्वेदिक चिकित्सालय के शिलान्यास से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा स्रोत संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 06, 2025, 19:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: शिलान्यास से पूर्व निकाली भव्य कलश यात्रा #AGrandKalashYatraWasTakenOutBeforeTheFoundationStoneWasLaid. #SubahSamachar