Mandi News: देवता मेले में दिखेगी एतिहासिक धरोहरों की झलक
जोगिंद्रनगर में पहली बार लगाई जाने वाली प्रदर्शनी में पर्यटन को दिया जाएगा बढ़ावासंवाद न्यूज एजेंसीजोगिंद्रनगर (मंडी)। राज्य स्तरीय देवता मेले में पहली बार ऐतिहासिक धरोहरों की झलक भी दिखेगी। रामलीला मैदान में सजने वाली प्रदर्शनी में क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। धार्मिक स्थलों के इतिहास पर भी लोगों को अवगत करवाया जाएगा। स्वयं सहायता समूह की महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में घरेलू उत्पादों के स्टॉल लगाएंगी। यहां पारंपरिक उत्पादों की प्रदर्शनी का आगाज होगा। राज्य स्तरीय देवता मेले में प्रदर्शनी लगाने का निर्णय मेला समिति के चेयरमैन एवं एसडीएम ने लिया है। मेले में प्राचीन संस्कृति को जीवित रखने के साथ-साथ इसे आकर्षित बनाने के लिए प्रबुद्ध नागरिकों की एक कमेटी भी गठित की गई है। इसमें मेले की परंपरा और सांस्कृतिक धरोहरों को संजोए रखने पर सुझाव लिए जाएंगे। मेला समिति के चेयरमैन मनीश चौधरी ने कहा कि धरोहर को संजोए रखने के लिए मेले का आयोजन प्रदेशभर में हो रहा है। प्राचीन संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों को अधिमान दिलाकर मेले का स्वरूप और भी आकर्षक बनाने के प्रयास किए जाएंगे। शहर में पहली से पांच अप्रैल तक राज्य स्तरीय देवता मेला मनाया जाएगा। इसमें पारंपरिक वेशभूषाओं में सजधज कर महिलाएं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगी।..डोम, झूला और 200 प्लाटों की निविदाएं आमंत्रितराज्य स्तरीय देवता मेले में करीब 200 प्लाट कारोबार के लिए बांटे जाएंगे। वाटरप्रूफ डोम भी स्थापित होगा। इसके लिए निविदाएं प्रशासन की ओर आमंत्रित कर दी हैं। 19 मार्च को सुबह 11:30 बजे एसडीएम कार्यालय में डोम, झूला और 200 प्लॉटों की नीलामी होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 11, 2025, 17:52 IST
Mandi News: देवता मेले में दिखेगी एतिहासिक धरोहरों की झलक #AGlimpseOfHistoricalHeritageWillBeSeenInDevtaFair #SubahSamachar