Hathras News: पशुओं को पिलाने गई युवती मिली बेहोश, मौत

इगलास क्षेत्र के गांव पढ़ील निवासी अली हसन की 18 वर्षीय पुत्री रिहाना नौहरे में बेहोशी की हालत में मिली। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के विवाद के चलते पांच घंटे बाद इगलास पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।रिहाना अपने घेर में पशुओं को पानी पिलाने गई थी। उसकी मां सलमा बेगम दूसरी बेटी को दिखाने हाथरस जिला अस्पताल गईं थीं, जबकि पिता अलीगढ़ में बाइक मरम्मत की दुकान करते हैं। घर पर रिहाना और उसके अन्य पांच भाई-बहन थे। सुबह करीब 11 बजे वह अपने पशुओं को पानी पिलाने गई थी। कुछ देर बाद वह बेहोशी की हालत में घेर में पड़ी मिली। परिवार के लोग रिहाना को लेकर सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना उसके पिता को दी। पिता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आ गए। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर दलवीर सिंह रावत ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने मामला थाना इगलास क्षेत्र का बताकर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया और वापस थाने आ गए। करीब पांच घंटे बाद इगलास पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आई और युवती के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भिजवाया।15 दिन पहले ही हुई थी रिहाना की गोद भराई रिहाना के पिता अली हसन ने बताया कि उनकी बेटी की गोद भराई अलीगढ़ के रामनगर से हुई थी। उन्हें क्या पता था कि वह अपनी बेटी को डोली में नहीं बैठा पाएंगे। यह बताते हुए अली हसन फफक-फफककर रोने लगे। रिहाना छह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। पिता बाइकों की मरम्मत कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। माता-पिता को नहीं पता कि उनकी बेटी की मौत कैसे हुई। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर दलवीर सिंह रावत का कहना है कि युवती मृतक अवस्था में सीएचसी पर आई थी। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: पशुओं को पिलाने गई युवती मिली बेहोश, मौत #HathrasNews #YouthGirlDead #SubahSamachar