जिम्मेदारी निभाते जान गंवाई: जंगल में आग बुझाते हुए वन कर्मचारी की मौत, अनंतनाग में गम का माहौल
वन विभाग रेंज वेरिनाग के एक बहादुर कर्मचारी ने जंगल में लगी आग बुझाते हुए अपनी जान गवां दी। इस दुखदायी घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। अधिकारियों ने बताया कि खदर कप्रान जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही बीट गार्ड अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। इसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरी खाई में गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई। डीएफओ अनंतनाग ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दिवंगत कर्मचारी ने प्रकृति और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसे कभी भुलाया नहीं जाएगा। सोमवार को उनके जनाजे की नमाज में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया और भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित की। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वन विभाग ने कहा कि शहीद कर्मचारी की वीरता हमेशा याद रखी जाएगी और परिवार के साथ पूर्ण संवेदना व्यक्त की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:43 IST
जिम्मेदारी निभाते जान गंवाई: जंगल में आग बुझाते हुए वन कर्मचारी की मौत, अनंतनाग में गम का माहौल #CityStates #Srinagar #AnantnagForestFire #ForestEmployeeDies #VerinagForestDepartment #BeatGuardMartyred #ForestFireIncident #ForestDepartmentEmployeePassesAway #Anantnag #SubahSamachar
