Fact Check: हरियाणा की पांच साल पुरानी तस्वीर को बिहार चुनाव से जोड़कर किया जा रहा शेयर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में दो लोग एक गड्ढे में रसगुल्ले डालते नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव के नतीजे के बाद से राजद के बाहुबली नेता चुनाव हार गए, इसलिए उन्होंनेरसगुल्ले को गड्ढे में डालवा दिया। अमर उजाला ने अपनी पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। हमने पाया कि वायरल तस्वीर पांच साल पुरानी है और हरियाणा की है। क्या है दावा सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार चुनाव में राजद के बाहुबली नेता ने हार की वजह से रसगुल्लेको गड्ढे में डालवा दिया है। भास्कर (@relaxmindindia) नाम के एक्स यूजर ने लिखा “रसगुल्ले को दफ़न कर दिया लेकिन गरीबों को नहीं खिलाया क्योंकि RJD के बाहुबली नेता चुनाव हार गए, सिर्फ ऐसी ही मानसिकतानके कारण इनका बेडागर्क हुवा है। बिहार चुनाव नतीजा।“ पोस्ट का लिंक आप यहां और आर्काइव लिंक यहां देख सकते हैं। इसी तरह के अन्य दावों के लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। इनके आर्काइव लिंक आप यहां और यहां देख सकते हैं। पड़ताल इस दावे की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर सर्च किया। इस दौरान हमें प्रेस वार्ता नाम के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। यह वीडियो 10 नवंबर 2020 को साझा किया गया है। वीडियो में हमें वायरल तस्वीर काकीफ्रेम 27 सेकंड पर देखने को मिला। इसके साथ ही बताया गया है कि सीएम फ्लाईंग व गुप्तचर विभाग की टीम ने आज कई जगहों पर छापेमारी की। ऑटो मार्केट रोड में चौधरी देवीलाल पार्क के नजदीक श्री राधे रसगुल्ला प्लांट पर भी छापेमारी की गई, जहां रसगुल्लों व गुलाब जामुनों में मच्छर मक्खियां भी देखने को मिलीं। टीम ने सैंपल लिए और कुछ सामान को मौके पर डिस्ट्राय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। आगे की पड़ताल के लिए हमने अमर उजाला के न्यूज डेस्क से संपर्क किया। इस दौरान हमें एक रिपोर्ट मिली। यह रिपोर्ट 10 नवंबर 2020 को प्रकाशित की गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि त्योहारी सीजन के चलते मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता व फूड एंड सेफ्टी विभाग ने शहर के दो स्थानों पर छापा मारा। इस दौरान रंगड़ी रोड स्थित तेल गोदाम व कंगनपुरा रोड़ स्थित राम गली में श्री राधे रसगुल्ला प्लांट से सैंपल लिए गए। जिन्हें जांच के लिए लेबोरेट्री में भेजा गया। साथ ही रसगुल्ला फैक्टरी से खराब मिले एक क्विंटल मिठाईयों को नष्ट करा दिया गया। पड़ताल का नतीजा हमने अपनी पड़ताल में वायरल तस्वीर को पांच साल पुराना पाया है। इसके साथ ही इस तस्वीर का बिहार चुनाव से कोई संंबंध नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Fact Check: हरियाणा की पांच साल पुरानी तस्वीर को बिहार चुनाव से जोड़कर किया जा रहा शेयर #FactCheck #National #BiharElectionResult #RjdLeader #BiharElection2025Result #SubahSamachar