Hamirpur (Himachal) News: जाहू मेवा उत्सव में चने-भटूरे की दुकान में गैस सिलिंडर से भड़की आग

जाहू (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के तहत जाहू मेवा उत्सव में लगी एक दुकान में गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गई। इससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार को करीब दस हजार रुपये के नुकसान का अनुमान है। मेवा उत्सव में चने-भटूरे की दुकान लगाने आए रणजीत सिंह पुत्र दर्शन गांव चमयोग डाकघर सुलखान, तहसील भोरंज का दोपहर को गैस सिलिंडर खत्म हो गया। उसकी जगह दूसरा सिलिंडर लगाया लेकिन गैस लीक होने के कारण दुकान में जलाए धूप ने आग पकड़ ली। गनीमत रही कि उस समय दुकान में कोई भी ग्राहक नहीं था। आग की फैलती लपटों ने सबसे पहले टेंट को अपनी चपेट में ले लिया। उसके बाद दुकान के अंदर रखा सामान जला। आग के भयंकर रूप को देखकर लोग इधर उधर भागने लगे और कुछ ने पानी फेंकना शुरू किया। इतने में पूर्व पंचायत प्रतिनिधि अबीव खान ने जलते सिलिंडर को गीलेे कंबल से ढक दिया और ऊपर से पानी फेंका, जिससे आग को काबू पाया गया। सूचना मिलते ही जाहू पुलिस चौकी के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। मेवा उत्सव कमेटी अध्यक्ष अनुराधा शर्मा ने कहा कि आग की घटना से दुकानदार को करीब दस हजार रुपये का नुकसान हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 19:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: जाहू मेवा उत्सव में चने-भटूरे की दुकान में गैस सिलिंडर से भड़की आग #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar