जांजगीर-चांपा में रफ्तार का कहर: स्कूटी और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत और तीन लोग घायल
जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के कोसला-भदरा मार्ग के कोसाबाड़ी मार्ग में स्कूटी और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हुई है। हादसे में 25 वर्षीय युवक अजित कश्यप की मौत हुई है। वहीं, 3 लोगों को भी गंभीर चोट आई है। घटना शनिवार की शाम 4 से 5 बजे के बीच हुई है। पामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मिली जानकारी अनुसार, मृतक अजित कश्यप अपने बाइक में गांव के उमेंद्र पटेल और बेटा शंकर पटेल के साथ पामगढ़ किसी काम से गए थे, जहां काम होने के बाद पामगढ़ से अपने गांव कोसला वापस लौट रहे थे। वहीं, स्कूटी सवार पनगांव का 28 वर्षीय युवक युवराज साहू सब्जी बेचने के लिए भदरा गांव साप्ताहिक बाजार जा रहा था। इस दौरान कोसाबाड़ी के पास दोनों तेज रफ्तार स्कूटी और बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गाड़ियों के फरखच्चे उड़ गए। वहीं, बाइक चला रहे अजित कश्यप के सिर पर गंभीर चोट आई है। उमेंद्र पटेल और बेटे शंकर पटेल जोकि बाइक में बैठे थे उन्हें भी गंभीर चोट आई है। स्कूटी सवार युवक युवराज साहू को भी गंभीर रूप से चोट आई। सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अस्पताल पामगढ़ ले जाया गया। जिसमें अजीत कश्यप की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर सिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। वही अन्य घायलों का इलाज जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 11:20 IST
जांजगीर-चांपा में रफ्तार का कहर: स्कूटी और बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर, एक युवक की मौत और तीन लोग घायल #CityStates #Janjgir-champa #JanjgirChampaAccidentNews #JanjgirChampaHindiSamachar #Janjgir-champaPolice #SubahSamachar